- सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में धान अधिप्राप्ति, किसानों का निबंधन, भुगतान, कैश क्रेडिट आदि की समीक्षात्मक बैठक हुई । धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 125714 का एमटी में से दिनांक 12/02/2024 तक 77726 क्रय कर लिया गया, जो कुल लक्ष्य का लगभग 62 प्रतिशत है । जिलाधिकारी द्वारा 100% लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। किसानों को भुगतान की समीक्षा किए जाने पर यह पाया गया कि कुल 8818 किसानों से धान क्रय किया गया है ,पूरे जिले में अब तक 8408 किसानों का एडवाइस जनरेट किया जा चुका है और 7545 किसानों का भुगतान हो चुका है , जो 95% है। अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर सभी किसानों को भुगतान करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया । उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि किसानों को और ज्यादा निबंधन करने के लिए विशेष अभियान चलाकर, कृषि चौपाल लगाकर करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री चंद्रशेखर आजाद ,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार,
आपूर्ति पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिन्हा , वरीय उप समाहर्ता श्री नवीन कुमार पांडे , जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री संतोष कुमार , एमडी कोओपरेटीव
श्री अरूण कुमार , सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी श्री पवन कुमार साह के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।


