- सुरेश प्रसाद आजाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर लोक सभा आम निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निश्चित समय पर सम्पन्न कराने के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक किए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें ।
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को सफल संचालन के लिए 34 कोषांगों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा गठन किया गया है। जिसमें से मुख्य कोषांग- कार्मिक, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि-व्यवस्था प्रबंधन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग आदि के साथ 34 कोषांग का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दायित्व का निर्वहन सभी अधिकारियों को करना है। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने कोषांगों के लिए सामग्रियों का आकलन कर निर्वाचन से मांग पत्र दें। सभी नोडल पदाधिकारी अपने-अपने कोषांग के अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे*।
मतदान कर्मियों को तीन बार प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतगणना कार्य केएलएस कॉलेज में होगा।
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 57 हजार 523 है,
जिसमें पुरूष मतदाता 09 लाख 16 हजार 342, महिला मतदाता 08 लाख 41 हजार 30 है, थर्ड जेंडर की संख्या 151, दिव्यांगों की संख्या 11 हजार 718 है। 80 वर्ष से उपर के मतदाताओं की संख्या 40 हजार 360, सर्विस मतदाताओं की संख्या 03 हजार 541 है । नवादा लोक सभा आम निर्वाचन के तहत आने वाले विधान सभा क्षेत्रों में 235-रजौली (एससी), 236-हिसुआ, 237-नवादा, 238-गोविन्दपुर 239-वारिसलीगंज एवं 170-वरबीघा (शेखपुरा जिला) आदि हैं ।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल और सहायक नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।