- सुरेश प्रसाद आजाद


आज मौर्य कुशवाहा समाज VADODARA की पावन धरती पर एक विशाल कुशवाहा परिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाजिक उत्थान हेतू विचार विमर्स किया गया। उक्त संगोष्ठी में उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे भी मिला । इससे ज्यादा खुशी की बातें यह हैं कि इसके मुख अतिथि कुश वंशी के आन- बान और शान निशिकान्त सिन्हा साहब ही थे । उन्होंने छात्र-छात्राओं के विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिए । इसके साथ ही 6 laptops छात्रों को दिए l हम सभी इस महान पुरुष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए🙏🙏🤝🤝💐💐श्री निशिकांत सिंहा जी की जयकारा लगाने से नही चुके ।

