- सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा 3 फ़रवरी । बिहार के जननेता और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत स्वo कृष्णा प्रसाद यादव की 30वीं पुण्यतिथि आज व्यवहार न्यायालय स्थित कृष्णा प्रसाद स्मारक स्थल पर गहमा-गहमी के साथ मनाई गई । जिला एवं प्रदेश स्तर से हजारों की संख्या में आये सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए सामाजिक कुरूतियों से लड़ते रहने का संकल्प लिया ।

पुण्यतिथि के पहले सत्र में स्मारक स्थल पर यज्ञ हवन और पूजा पाठ के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई जबकि दूसरे सत्र में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण का सिलसिला चलता रहा । तीसरे सत्र में विशाल मंच से आगत अतिथियों का मानीखेज उद्बोधन हुआ । समस्त कार्यक्रमों की मोनिटरिंग करते हुए उनके ज्येष्ठ सुपुत्र और एमएलसी अशोक कुमार ने नम आँखों से अपने पिता को श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमुदाय से वादा किया कि मैं अपने पिता के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलते हुए कभी नहीं लड़खड़ाऊँगा । आखिरी सत्र में भोज भंडारे का विशाल आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लेकर भोजन ग्रहण किया ।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मंटन सिंह , राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव , वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना , मथुरा यादव ,रवीन्द्र यादव , ब्रजेंद्र कुशवाहा , बबलू गुप्ता , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनूप यादव , नितीश राज ,कुलदीप यादव समेत कई नेताओं ने मंच को संबोधित किया । विदित हो कि पुण्यतिथि के समस्त आयोजनों की रूप रेखा स्वयं पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने तैयार की थी । इस अवसर पर लोकप्रिय कलाकार धर्मेन्द्र जितेंद्र की जोड़ी ने आगंतुकों का खूब मनोरंजन भी किया ।
