- सुरेश प्रसाद आजाद


भाजपा के समर्थन से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिंहा उप मुख्यमंत्री बनाए गए विधानसभा में सम्राट चौधरी भाजपा के विधान सभा नेता जबकि विजय सिंहा विधानसभा के उप नेता होंगे

शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने के साथ ही मंत्रियों को भी राज्यपाल विश्वनाथ प्रसाद अलेकर ने शपथ दिलाया । जिसमें जदयू से तीन , भाजपा से तीन ,” हम “ से एक “ एवं निर्दलीय से एक को मंत्री का शपथ दिलाया गया ।
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के साथ भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंहा को विधानसभा के उप नेता के रूप में उप मुख्यमंत्री का शपथ दिलाया गया साथ ही साथ पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री प्रेम कुमार को भी मंत्री पद का शपथ दिलाया ।

इसी तरह जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री विजय चौधरी , विजेंद्र प्रसाद एवं श्रवण कुमार को मंत्री का शपथ दिलाया गया । जब कि “हम” के नेता व पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार एवं निर्दलीय उम्मीदवार सुमित कुमार को मंत्री पद का शपथ दिलाया गया है .