-सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के कर कमलों द्वारा सदर अस्पताल नवादा की महिला वार्ड का जीर्णोद्वार किया गया ।
इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को अस्पताल व्यवस्था को सुधीर बनाने के लिए आवश्यक कई आवश्यक निर्देश दिये । जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि गर्भवती महलाओं और प्रसव वार्ड में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए गये हैं । जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।


इस संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी प्रकार की दवाइयां स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा , नवादा सदर सिविल सर्जन श्री राम कुमार प्रसाद , अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, अपर समाहर्ता श्री उज्जवल कुमार सिह , डीआईओ श्री अशोक कुमार , डीपीएम श्री अमित कुमार एवं साथ ही साथ अस्पताल के अन्य कर्मी उपस्थित थे ।