सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,25 मई, 2025 ।

विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में नवादा जिला अंतर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु आज दिनांक 24.05.2025 को शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 974 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रथम चरण में 1600 मीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें कुल 519 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इसके उपरांत इन 519 सफल अभ्यर्थियों की ऊँचाई एवं सीना मापी गई, जिसमें निर्धारित मानकों को पूरा न करने वाले 60 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए।इस प्रकार कुल 459 अभ्यर्थियों ने ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक जैसे अन्य शारीरिक परीक्षणों में भाग लिया। अंतिम चरण में सभी अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया, जिसमें 31 अभ्यर्थी
अनफिट/असफल पाए गए जबकि शेष 428 अभ्यर्थी चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किए गए।