दिनेश कुमार अकेला
नवादा , 24 मई 2025 ।

जिले के नगर थाना अंतर्गत गौस नगर मुहल्ले में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। मृतक की पहचान राजा बब्बर (20) वर्षीय पुत्र विपिन राजवंशी के रूप में हुई है। घटना में दो अन्य युवक घायल हो गए, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि मृतक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ देर शाम बांस काटने मुहल्ले के बाहर बंसेड़ में जा रहा था। अचानक बिजली के झूलते तार के स्पर्श में आने से तीनों धरती पर आ गिरे। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां राजा की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। शेष दोनों का इलाज किया जा रहा है। हालत बहुत गंभीर बताया जा रहा है। मृतक युवक को 27 मई को होमगार्ड की देनी थी परीक्षा।

मृतक युवक मेहनत मजदूरी कर पढ़ाई के साथ होमगार्ड बहाली हेतु आवेदन दाखिल कर रखा था। 27 मई को आईटीआई मैदान में परीक्षा देना था,लेकिन इसके पूर्व ही उसकी दुःखद मौत करेंट से हो गयी।
सूचना के आलोक में पहुंचे एसआइ शैलेन्द्र सिंह ने शव पोस्टमार्टम सदर अस्पताल नवादा में कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।