सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा, 23 मई 2025 ।

समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में कई आमजन की समस्याओं का ऑन स्पॉट ही समाधान किया गया। जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व संबंधित अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। श्री रवि प्रकाश ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। कई मामलों का ऑन स्पॉट ही निष्पादन कर पीड़ितों को राहत प्रदान की गई।
आज की जनता दरबार में थाना-पकरीबरावां, पो०-ज्यूरी, ग्राम-अकौना की सुधा देवी द्वारा सहायता राशि मिलने के संबंध में, थाना-सिरदला, पो०-चौबे, ग्राम-नवादा के कमलेश कुमार द्वारा नाला में ढक्कन देने तथा आहर सफाई के संबंध में, थाना-रोह, पो०-कोशी, ग्राम-बलियारी के रामू यादव द्वारा जमीन पर दखल कब्जा करने के संबंध में, प्रखंड-रजौली, ग्राम-पंचायत-अमावां पूर्वी के अशोक चौधरी द्वारा भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करने के संबंध में, थाना-रजौली, पंचायत-फरकाबुजुर्ग, पो०-बहादुरपुर, ग्राम-अम्बातरी के संदीप कुमार यादव द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में, प्रखंड-कौआकोल, पंचायत-देवनगढ़, पो०-मंझिला, ग्राम-रामपुर बलुआ की संगीता कुमारी द्वारा मजदूर दुर्घटना का अनुदान राशि के संबंध में, थाना-पकरीबरावां, ग्राम एवं पो०-मड़वा की रेणु देवी द्वारा उनके निजी जमीन पर नाली बनाने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी से बात कर ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया एवं अन्य आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी के पास निपटारे के लिए भेज दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ‘‘जनता दरबार आम लोगों की सरकार तक सीधी पहुंच है। इसका उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी तरीके से करना है।’’
जिला प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में भाग लें और इसका लाभ उठाएं।
आज जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चंद्रशेखर आजाद, गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।