विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर जिलास्तरीय बैठक आयोजित

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 23 मई  2025 । 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के क्रम में प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जाँच की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा एफएलसी के दौरान किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इसके साथ ही जिले का विधानसभा-वार Voter Turnout Ratio (VTR) का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। राजनीतिक दलों से प्राप्त बीएलए की सूची की विभागीय पोर्टल पर प्रविष्टि की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में राजनीतिक दलों को नवादा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या के संबंध में जानकारी दी गई। निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नवादा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 18,08,649 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,41,068, महिला मतदाता 8,67,445 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 136 हैं।

इसके साथ ही ० 18 से 19 वर्ष के मतदाता: 20,059 ,

20 से 29 वर्ष के मतदाता: 3,32,149, 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता: 16,083, पीडब्लूडी मतदाता: 17,650

लिंगानुपात: 922 है। इसके साथ ही साथ राजनीतिक दलों से अपील की गई कि संबंधित एफएलसी कार्यक्रम में उनके अध्यक्ष या प्रतिनिधि भाग लें। यदि प्रतिनिधि भाग लें तो उनका नाम अपने लेटर पैड पर अंकित करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएँ। जो भी प्रतिनिधि एफएलसी कार्य में लगातार तीन दिन अनुपस्थित पाए जाएँगे, उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा, साथ ही संबंधित नोटिस की एक प्रति निर्वाचन विभाग को भी भेजी जाएगी। एफएलसी का कार्य दिनांक 24 मई 2025 से 08 जून 2025 तक किया जाएगा। इस कार्य का निरीक्षण वरीय नोडल पदाधिकारी उप विकास आयुक्त तथा नोडल पदाधिकारी डीसीएलआर रजौली के द्वारा किया जाएगा। 

जिलानिर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी प्रतिदिन स्वयं एफएलसी कार्य का अनुश्रवण करेंगे।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से सहयोग की  अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसमें सभी राजनीतिक दलों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इस बैठक में जिले के अपर समाहर्ता  चन्द्रशेखर आज़ाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश पासवान के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *