दिनेश कुमार अकेला
०युवक की निर्मम हत्या कर साक्ष्य को छुपाने हेतु बघार में फेंक दिया
नवादा, 22 मई 2025 ।
जिले के काशीचक थाना अंतर्गत दो दिनों से लगातार अज्ञात युवकों का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैली हुई है। ऐसे में एकबार फिर से गैंगवार की स्थिति उत्पन्न हो जाय तो कोई आश्चर्य नहीं।

चंडीनांवा गांव के बधार में अज्ञात युवक का शव देख पुरे इलाके में बड़ी सनसनी फ़ैल गयी है। दहशत का माहौल उतपन्न हो गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर से शव पहचान कराने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सका। ऐसी स्थिति में स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
काशीचक थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव पहचान के लिए शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। संबंधित थाने को शव बरामदगी की सूचना भेजी गयी है।

बता दें एक दिन पूर्व काशीचक – नयागांव के बीच रेलखंड पर अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान अबतक नहीं हो सकी है। दोनों शवों की पहचान व हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। अब देखना है कि इस चुनौती से पुलिस कैसे निपटती है और कबतक हत्या की वजह की खुलासा करती है ?