जनता के हौसले से बदलेगी नवादा विधानसभा की तकदीर -डॉ अनुज

दिनेश कुमार अकेला

       नवादा, 22 मई 2025 । 

बिहार विधान सभा चुनाव के मध्येनजर लगातार चल रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान लोहरपुरा पंचायत के झरायण एवं विशुनपुर गांव में सघन किया दौरा

नवादा जिला सहित नवादा विधानसभा के विकास के लिए शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा नवादा विधानसभा के हर समाज के लोगों के दरवाजे पर जाकर समर्थन व सहयोग मांगा जा रहा है। नवादा की जनता भी इस बार बदलाव के लिए तैयार है। जहां भी वह अपने समर्थकों के साथ जा रहे हैं वहां इन्हें पूर्ण समर्थन देखने को मिल रहा है। बीते मंगलवार को सदर प्रखंड नवादा के लोहरपुरा पंचायत के झरायण एवं बिशनुपुर गांव में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया। दोनों गांव के हर दरवाजे पर जाकर लोगों से मिलकर सबों से विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन मांगते दिख रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार जहां भी अनुज सिंह समर्थन मांगने जाते हैं,वहाँ जनता-जनार्दन इन्हें घेरे रहती है। चुनाव के पूर्व किसी जन प्रतिनिधि को इतना समर्थन पहली बार देखने को मिल रहा है। नवादा की जनता भी कई वर्षों से लगातार सभी को मौका दिया पर किसी ने विधानसभा के विकास को लेकर ठोस कदम उठाने का काम नहीं किया। यहां की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रहीं हैं। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत झरायण गांव से किया गया ,जहां सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने डॉ अनुज का भव्य स्वागत माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया। वहां से वह गांव के हर बड़े, बुजुर्ग,महिलाओं, युवाओं से मिलकर परिवर्तन के लिए समर्थन मांगा। मांझी टोला में गरीब लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनुज ने कहा कि आप तमाम जनता जनार्दन इस बार अपने मन को बदलकर जाति-धर्म से एक कदम ऊपर  उठकर एकजुट होकर हमें अपना बहुमूल्य समर्थन व सहयोग करें। ताकि,हम आपकी आवाज बनकर नवादा जिला सहित पूरे विधानसभा में विकास का परचम लहरा सकें। मैं राजनीति में जनता की सेवा के लिए आया हूं।अपना मेरा कोई व्यक्तिगत या नीजि स्वार्थ नहीं है।अगर कुछ है भी तो वह है पुरे नवादा का समग्र चौमुखी विकास। आज भी सरकार के द्वारा निचले तबके को जो सरकार प्रदत्त सहयोग मिलना चाहिए,वह नहीं मिल पाता है। कमजोर वर्ग के लोगों का हक उन्हें नहीं मिल पा रहा है। राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन,आवास योजना हर तरफ बिचौलियों के द्वारा काम किया जाता है,जिसका खामियाजा यहां के आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। आपको अगर इन सब चीजों से छुटकारा पाना है तो एकजुट होकर मतदान करें और इस बार नवादा विधानसभा में परिवर्तन लाने का काम करें। उनकी बातों का समर्थन करते हुए लोहरपुरा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार आदर्शी  ने सभी ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि इस बार आप सभी एकजुट होकर नवादा विधानसभा में बड़ी मुक्कमल परिवर्तन लाने का काम करें,ताकि हम सबों को अपना हक मिल सके। फिर वहां से अपने समर्थकों के साथ बिशनपुर गांव में लोगों से मिलने पहुंचे वहां भी सभी ग्रामवासी उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे। फूल मालाओं से लादकरके ग्राम वासियों ने उनका स्वागत किया। फिर,धीरे-धीरे एक-एक दरवाजे पर जाकर युवाओं से सहयोग मांगा, बड़े-बुजुर्गों महिलाओं से आशीर्वाद लिया। गांव के सभी वर्गों के लोग उनके समर्थन में सहयोग करने की बात कही। वहां,उन्होंने लोगों से आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किया। साथ चल रहे मुखिया प्रतिनिधि मनोज अदर्शी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि अगर आपको अपने क्षेत्र का चौतरफा विकास चाहिए तो जातिवाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर एकजुट होकर डॉ अनुज सिंह के पक्ष में मतदान करना होगा, नहीं तो बार-बार यह अवसर आने वाला नहीं है। पहली बार किसी ईमानदार ,शिक्षित, स्वच्छ छवि वाले जनप्रतिनिधि ने आपके दरवाजे पर आने का काम किया है,वह भी आपकी आवाज को बुलंद करने के लिए आपके सामने हाथ जोड़ खड़े हैं। फिर गांव के हर दरवाजे पर जाकर अपने समर्थकों के साथ मिलकर लोगों को भावी विधानसभा चुनाव के लिए जागरूक किया। उनके साथ जन सम्पर्क व संवाद यात्रा में चल रहे जनसंपर्की यात्रियों में पसई निवासी समाजसेवी अनिल कुमार सिंह, लोहरपुरा पंचायत के अमरजीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, नवीन कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश कुमार ,बिट्टू कुमार, वार्ड सदस्य बिंदेश्वरी प्रसाद, रंजीत कुमार ,जयराम महतो, ग्राम झरायण के जनार्दन प्रसाद ,व्यास महतो , अनुज राजवंशी, अनिल प्रसाद, दिलीप मिस्त्री, सुधीर यादव, रविंद्र कुमार मेहता शिव शंकर प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक जनसंपर्क यात्रा में शामिल रहे। डॉ अनुज ने सभी जनसंपर्की यात्रियों तथा ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *