नवादा, 22 मई 2025 ।

जिले के मेसकौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कानूनगो विगहा के प्रधानाध्यापक द्वारा नरहट थाना के थाना प्रभारी के पास छ: बोरा चावल एवं ड्रम रखे दो क्विंटल चावल चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में यह लिखा गया है कि 19 मई 2025 को 7 बजे पूर्वाह्न में रसोईया के आने पर भोजन बनाने के लिए चावल निकालने के लिए गया तब ताला खुला देखा । जब कक्ष के अंदर जाकर देखा तो छ:बोरा चावल एवं ड्रम में रखे दो क्विटल चावल गायब था।
बताया जाता है इस कि इस संबंध में उक्त शिक्षक द्वारा अज्ञात के विरुद्ध चावल चोरी की प्राथमिक की दर्ज की गई है।