हजारीबाग के लाल शोभित यादव ने एशियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है!

ग्वाल टोली, बड़ा बाजार निवासी अभिमन्यु यादव के पुत्र शोभित ने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे हजारीबाग और देश को गर्व से भर दिया।
मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण – शोभित की यह उपलब्धि बताती है कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई मंज़िल दूर नहीं होती।
पूरा हजारीबाग आज इस सपूत की इस सफलता पर गौरवान्वित है।
शोभित को हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की काम
जीरो डिग्री की सर्दी में पेट में पथरी के दर्द कोसहकर नंगे पांव दौङकर गोल्डमेडल जीताअफ़सोस गरीब की बेटी को कोई फेमस नहीं करता