प्रदेश प्रतिनिधि
पटना, 11 मई 2025 ।
नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः।
नास्ति मातृस मं त्राणं नास्ति मातृसमा प्रपा॥

शिशु की प्रथम शिक्षिका, वात्सल्य की प्रतीक, धैर्य की मिसाल तथा सेवा, त्याग व ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।