अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज, (नवादा) 01मई 2025 ।

वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश हो रही थी।इसी दौरान मकनपुर पंचायत के मसूदा गांव में ताड़ी उतारने के लिए एक युवक ताड़ के पेड़ पर चढ़ गया।उसी दौरान बगल में रहे दूसरे पेड़ पर वज्रपात हो गया।जिससे ताड़ के पेड़ पर ही युवक अचेत हो गया।ग्रामीण युवकों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उसे पेड़ से उतार कर अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार मकनपुर पंचायत की मसूदा ग्रामीण आंधी चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र भूषण उर्फ गुठल चौधरी ताड़ी उतारने को ले गांव से सटे उतर मंदिर के पास ताड़ के पेड़ पर चढ़ा था। इस क्रम में तेज आवाज के साथ पास के दूसरे ताड़ पर वज्रपात हो गया। जिसका चिंगारी पेड़ पर चढ़े भूषण को लगी। फलस्वरूप भूषण के शरीर की तंत्रिका निष्क्रिय हो गई और वह ताड़ के पेड़ पर ही अटका रहा।बाद में ग्रामीण युवाओं ने वैकल्पिक व्यवस्था कर अचेत युवक को रस्सी के सहारे पेड़ से उतारा। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिस वाहन में जख्मी को इलाज के लिए वारिसलीगंज सीएचसी ले जाया गया। जहां स्थिति सामान्य है।