जिले के सभी प्रखंडों में शिवर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

० एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 29 अप्रैल 2025 । 

जिला पशुपालन पदाधिकारी, नवादा द्वारा सूचित किया गया है कि माह मई 2025 के लिए एम्बुलेटरी यान पशु चिकित्सा शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम की तिथियाँ निर्धारित कर दी गई हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संबंधित प्रखंडों में शिविरों का आयोजन कर पशुपालकों को चिकित्सीय सेवाएँ एवं जागरूकता प्रदान की जाएगी। प्रत्येक शिविर के लिए प्रभारी पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के अंतर्गत 03 मई 2025 को प्रखंड अकबरपुर में अकबरपुर पशु चिकित्सालय,नेमदारगंज, पंचायत: पैजुना, ग्राम: पतांगी ,05 मई 2025  प्रखंड कौआकोल, पशु चिकित्सालय भुऑलटाड़, पंचायत महापुर, ग्राम – महापुर । 14 मई 2025 को प्रखंड वारिसलीगंज पशु चिकित्सालय जलालपुर, पंचायत मोहीउद्दीनपुर, ग्राम -गंभीर सोनवरसा । 15 मई 2025 को प्रखंड-नरहट ,पशु चिकित्सालय-खनवां, पंचायत-कोनीवर, ग्राम-कोनीवर 21 नई 2025 को प्रखंड-पकरीबरावां, पशु चिकित्सालय बढ़ौना, पंचायत-पोक्सी, ग्राम-किशोरी।  24 मई 2025 को प्रखंड-हिसुआ में पशु चिकित्सालय-मंझवे, पंचायत- तुंगी, ग्राम-तुंगी 26 मई 2025 को प्रखंड-गोविंदपुर, पशु चिकित्सालय गोविंदपुर, पंचायत विशुनपरं, ग्राम: विशुनपुर। 28 मई 2025 को प्रखंड-रोह, पशु चिकित्सालय-रोह, पंचायत-ओहारी, ग्राम- पचोहिया। 

  इस संबंध मे जिला पशुपालन पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि विशेष परिस्थितियों में कार्यक्रम की तिथियों में परिवर्तन किया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *