पेयजल की भीषण संकट के लिए हाहाकार व कोहराम मचा ।

दिनेश कुमार अकेला 

नवादा , 30 अप्रैल  2025 । 

जिले के हिसुआ विधान सभा के अंतर्गत सोनसा ग्राम पंचायत के सोनसा गांव में  पेयजल संकट विकराल रूप धारण कर लिया है। पेयजल के लिए यहाँ सरकार द्वारा प्रदत्त नल जल सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर दम तोड़ चूका है। पानी के लिए लोगों में खासकर समाज के कमजोर वर्गों में हाहाकर  मचा हुआ है। पेयजल के लिए  अफरा-तफरी की स्थिति उतपन्न हो गई है।

      नल जल योजना सरकार व जन प्रतिनिधि की उपेक्षा व लापरवाही के चलते सोनसा गांव में बड़ी भयंकर पेयजल की समस्या बनकर उभरी है। समाज के कमजोर तबके के लोग पानी  लेने की होड़ मची है। 

     सम्बंधित सरकारी अधिकारी व जन प्रतिनिधि उभरते जन शिकायत के बावजूद कानों में तेल डालकर कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहे हैं। उनके कानों पर जरा सा भी जूं तक नहीं रेंग रहा है और न तो कोई सार्थक पहल की जा रही है।  यहाँ के जनप्रतिनिधि आखिर आम अवाम के प्रति कितने संवेदनशून्य हो गए हैं,इसी से इसका अंदाज व हकीकत का पता लगाया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *