अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज,(नवादा) 30 अप्रैल 2025 ।
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर ग्रामीण स्व. पलकधारी सिंह के पुत्र 71 वर्षीय कविंद्र सिंह को गायब हुए छह दिन बीत गए हैं लेकिन कोई सुराग तक नहीं मिला है। लिहाजा, इनके परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि वृद्ध के पुत्र ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की सूचना देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बता दें कि 23 अप्रैल 2025 की दोपहर बाजार जाने की बात कह कर घर से निकले कमिंद्र सिंह का अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। पुत्र निशु कुमार ने कहा कि अपने सभी निजी एवं नजदीकी रिश्तेदारों से पता कर लिया हूं,लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका है। चिंतित स्वजन ने मोबाइल नम्बर जारी किया है।9325712081 जानकारी साझा की जा सकती है।