दिनेश कुमार अकेला

नवादा ,23 अप्रैल 2025 ।
जन जागृति फाउंडेशन के संयोजक सह मॉर्डन शैक्षणिक समूह के चेयरमैन,प्रखर शिक्षाविद् व कर्मठ समाज सेवी डॉ अनुज सिंह का चुनावी जन सम्पर्क व जागरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। इस कड़ी में आज नवादा नगर में प्रजातंत्र चौक से मेन रोड,सोना चाँदी रोड,स्टेशन रोड,अस्पताल रोड विजय बाजार आदि जगहों में शॉप-टू-शॉप जाकर जन सम्पर्क करके चुनावी संवाद किया। नगर के व्यवसाइयों ने स्वागत और अभिवादन किया। व्यवसाइयों ने आशा व भरोसा दिलाया कि शांति- सुरक्षा के दृष्टिकोण से हमलोगों के पास आपके अलावे दूसरा कोई भी विकल्प नहीं है।

चुनावी अभियान में डॉ अनुज ने कहा कि नवादा की उन्नति,जनता की प्रगति और विकास की द्रुतगति प्रदान करने का एक मात्र उदेश्य से राजनीति में कदम रखने के लिए हमें मजबूर होना पड़ा है। चुनाव में रूपये बटोरने व सरकार प्रदत्त विकास के लिए आवंटित सरकारी राशि में कमीशन खाने के लिए मैं राजनीति में नहीं, बल्कि नवादा की बदहाल सूरत को बदलने,नवादा को राष्ट्रिय पटल पर लाने और बुनियादी बदलाव के मध्येनजर सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में आमूलचूल परिवर्तन लाना ही प्राथमिकता है। जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में सर्वविदित कृतिमान जो स्थापित नवादा में किया,उससे आगे बढ़कर राजनीति में एक नई भूचाल ला देना मेरा मूल मकसद है।
डॉ अनुज ने खुलेआम कहा कि अगर आपका आशीर्वाद,समर्थन व सहयोग मिलना जारी रहा तो नवादा के चौमुखी विकास गुणात्मक गति से बढ़ जायगा। नवादा के चौतरफा विकास से देश की कोई भी ताकत नहीं रोक पायेगी।आप सब से साग्रह अनुरोध है कि आप जाति,धर्म और कूपमण्डूक भेदभाव की मानसिकता से ऊपर उठकर बदलाव की नई जंग में तन-मन से साथ दें। हम आपके हैं व सदा आपकी सेवा और आपके जनहितैषी सलाह-सुझाव में सदैव तत्परता से तैयार रहूंगा। आप हमें दिल से साथ दें- हम आपको न्यू चमकता,शांतिप्रिय व विकसित उदयमान नवादा दूंगा।