नवादा, 15 अप्रैल 2025 ।

वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल जयंती समारोह बड़े ही धूमधाल एवं उलास के साथ मनायी गयी । जयंती समारोह एवं सामुदायिक भवन का उद्घाटन माननीय नवादा सांसद विवेक ठाकुर के द्वारा किया गया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी से मुलाकात कर बाबा चौहरमल के नाम पर भारतीय डाक टिकट जारी कराएंगे।

इस घोषणा के साथ कमेटी के पदाधिकारियों सहित सभी पासवान समाज के लोगों द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से खुशी जाहिर की। साथ ही साथ सांसद विवेक ठाकुर ने सामुदायिक भवन के ऊपरी तले को विस्तार करने हेतु अपने सांसद मद् से 15 लाख तक देने की घोषणा की एवं मंदिर के निकट महिलाओं के लिए स्ननागार एवं शौचालय का निर्माण करने की घोषणा की। जयंती समारोह में गरीबों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मदेव पासवान तथा संचालन राजेंद्र प्रसाद ज्योति द्वारा किया गया। बाबा चौहरमल जयंती समारोह के तहत रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में चैता-दुगोला कराया गया जिसमें झारखंड के भोजपुरी व्यास श्रवन कुमार तथा बिहार के भोजपुरी व्यास राजू आजाद के बीच रात भर मुकाबला होता रहा और दर्शक गण झूलते रहे उक्त कार्यक्रम कमिटी द्वारा विचार विमर्श के बाद अंतिम निर्णय में होना व्यवसाय बराबर रहे दोनों व्यवसाय को चांदी का मेडल एवं नगर पुरस्कार देकर माला पहनकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सतीश पासवान, बलराम पासवान ,राजकुमार पासवान, रवि शंकर कुमार,मनोज कुमार पासवान, नवीन कुमार पासवान, अशोक पासवान ,जवाहर पासवान, परमानंद पासवान ,जागेश्वर पासवान, शंभू पासवान, वीरेंद्र पासवान ,अशोक पासवान चंदेश्वर पासवान, नरेश केवट, जानी कुमार,राजेश कुमार, रोहित कुमार, पिंटू पासवान, महेंद्र पासवान यादि लोगों ने भाग लिया।