सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 15अप्रैल 2025 ।
जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर समस्त जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहेब का योगदान पूरी दुनिया जानती है।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि देश में वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु हमारे संविधान में अनेक प्रावधान किए गए हैं। इसका परिणाम है कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की मूल भावना के साथ आज हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समभाव के मार्ग पर अग्रसर रहें और देश के विकास में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
माल्यार्पण समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर अखिलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश पासवान सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मीगण भी उपस्थित थे।
मतदान अवश्य करें।बिहार विधानसभा चुनाव 2025