नवादा, 15 अप्रैल 2025 ।

बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के शुभ अवसर पर, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य स्तर पर “डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान” का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास भी किया गया एवं मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 600 लाभार्थियों को एकमुश्त राशि का अंतरण किया गया।

पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण समाहरणालय, नवादा के सभाकक्ष में किया गया, जहाँ जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित होकर कार्यक्रम से जुड़े रहे।
*”मतदान है लोकतंत्र की शान, इसे न करें बेकार!”*
*बिहार विधानसभा चुनाव 2025*