गंगाजल आपूर्ति योजना (फेज-2, पार्ट-1) के अंतर्गत पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति के गठन हेतु ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक आयोजित..

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,01 अप्रैल 2025 ।

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा  13 मार्च 2025 को जिलांतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के भू-अर्जन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक के दौरान गंगाजल आपूर्ति योजना (फेज-2, पार्ट-1) अंतर्गत मधुबन जलाशय (क्षमता 27 MCM) के निर्माण कार्य, भू-अर्जन, विस्थापन तथा पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन के संदर्भ में मौजा मधुबन एवं मोतनाजे के ग्रामीणों एवं जिला प्रशासन के बीच आम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। उक्त निर्देश के आलोक में दिनांक 29 मार्च 2025 को ग्राम मधुबन के सरकारी विद्यालय में ग्रामीणों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन समिति के गठन में प्रभावित व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था।वस्तुतःRFCTLARR Act, 2013 के तहत, यदि किसी परियोजना में 100 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण आवश्यक होता है, तो प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हेतु एक समिति का गठन किया जाता है। इस समिति का मुख्य कार्य पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना तैयार करना, उसकी निगरानी करना तथा यह सुनिश्चित करना है कि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा, आवास, रोजगार के अवसर एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ प्राप्त हों।

          चूंकि इस समिति में प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधि, महिलाओं का प्रतिनिधित्व, अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्य, ग्राम पंचायत या स्थानीय स्वशासन संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होते हैं, इसलिए बैठक में ग्रामीणों से अनुरोध किया गया कि वे इस समिति में सक्रिय भागीदारी करें, ताकि पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना को शीघ्रता से तैयार किया जा सके।

      इसके अतिरिक्त, ग्रामीणों से सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (SIA) अध्ययन कर रही SIA इकाई “आद्री, पटना” को आवश्यक जानकारी साझा करने एवं अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया, जिससे भू-अर्जन की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण की जा सके।

     बैठक में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा भू-अभिलेख एवं दस्तावेजों से संबंधित आवश्यकताओं पर सवाल उठाए गए। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, नारदीगंज को निर्देश दिया गया कि वे अंचल टीम के साथ ग्रामीणों के आवश्यक भू-अभिलेख पूर्ण करने हेतु उचित कार्रवाई करें। साथ ही, उनके दस्तावेजों की जांच एवं भू-अभिलेख संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम मधुबन में दिनांक 2 अप्रैल 2025 से एवं उसके पश्चात ग्राम मोतनाजे में विशेष शिविर (कैम्प) आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया।

     इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नारदीगंज, अंचलाधिकारी, नवादा, अंचलाधिकारी, नारदीगंज, थाना प्रभारी, नारदीगंज, SIA इकाई “आद्री, पटना” के प्रतिनिधि, संवेदक प्रतिनिधि एवं मौजा मधुबन एवं मोतनाजे के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *