नवादा,28 मार्च 2025 ।

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए के सभागार में जिलास्तरीय समन्वय/राजस्व एवं तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई । बैठक में जिले के विभिन्न विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, और प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न चर्चाओं में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, खनन, कृषि, पंचायत राज, जीविका, जिला प्रोग्राम आईसीडीएस आदि विभागों से संबंधित बारी-बारी से प्रगति प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई यथा- विकास कार्याें की समीक्षा, नई योजनाओं के विकास पर चर्चा, जन समस्याओं का समाधान आदि। राजस्व शाखा की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा District Emergency Response Facility cum Training Center

एवं स्थायी हैलीपैड के निर्माण हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को भूमि चिन्हित एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विकास से संबंधित परियोजनाओं को ससमय पूरा करने हेतु सभी अंचलाधिकारी को आवश्यकता अनुरूप भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मंझवे, गोविंदपुर मार्ग के निर्माण में गति लाये जाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। इसके बाद परिवहन विभाग की समीक्षा की गई, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व के दो चरणों में 23 बस स्टॉप का निर्माण किया जा चुका है। तृतीय चरण में कुल 12 लक्ष्य के विरूद्व 09 उपयुक्त स्थलों का चयन कर कार्य शूरू कर दिया गया है तथा संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को बस स्टॉप के निर्माण हेतु राशि विमुक्त कर दिया गया है। शेष 03 बस स्टॉप के निर्माण हेतु रजौली अनुमंडल में तीन स्थलों पर (25 गुणा 10) वर्ग फीट भूमि चयन की आवश्यकता है।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने फसल उत्पादकता बढ़ाने, किसानों को समय पर उर्वरक एवं बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करने, कृषि यांत्रिकीकरण तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर किसानों को फसल विविधिकरण एवं जल संरक्षण तकनीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जन प्रतिनिधि के साथ पानी की समस्या को लेकर बैठक करने का निर्देश दिया ताकि इस भीषण गर्मी में पानी की समस्याओं को दूर किया जा सके।

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नये आंगनबाड़ी एवं नल जल योजना हेतु भूमि की उपलब्ध करायें ताकि नये आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण हो सके। साथ ही समाजिक सुरक्षा कोषांग, दिव्यांगजन कोषांग की योजनाओं की समीक्षा की गई एवं योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, पशु टीकाकरण अभियान, डेयरी विकास योजना एवं बकरीपालन प्रोत्साहन योजना की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। नवादा सदर प्रखंड अंतर्गत प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, ओढ़नपुर के नये भवन का निर्माण कार्य हेतु नये भूमि का व्यौरा उपलब्ध नहीं कराया जाने पर अंचलाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया कि पशु चिकित्सालय हेतु भूमि की उपब्धता कराना सुनिश्चित करेंगे। नवादा जिला में पशुओं के पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 22 कैटल ट्रफ का निर्माण विभिन्न पंचायतों में किया गया था जिसमें 16 कैटल ट्रफ अकार्यशील हो गए है। जिसके लिए जिलाधिकारी उपस्थित कार्यपालक अभियंता को पशुओं के पेयजल की सविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी कैटल ट्रफ को क्रियाशील करने का निर्देश दिया। प्रबंधक जीविका द्वारा बताया गया कि जीविका लाईब्रेरी का संचालन हेतु भवन की आवश्यकता है, जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिरदला, मेसकौर, हिसुआ, नारदीगंज, वारसलीगंज, काशीचक, गोबिंदपुर, कौवाकोल, अकबरपुर एवं नरहट को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके साथ ही अन्य विभागों की समीक्षा की गयी एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के समग्र विकास के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थी से लाभ के बारे में सक्सेस स्टोरी बनाकर फोटो, वीडियो क्लिप सहित जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के कार्यालय में ससमय उपलब्ध करायेंगे।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नवादा, सिविल सर्जन नवादा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली एवं नवादा सदर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, डीसीएलआर रजौली, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला निलाम पत्र पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचईडी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, आरडब्लूडी नवादा एवं रजौली, निदेशक डीआरडीए, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ शिक्षा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।