एलआईसी एजेंट से उचक्कों ने उड़ाये एक लाख रुपए 

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज,(नवादा)28 मार्च 2025।

  वारिसलीगंज जयप्रकाश चौक के पास बुधवार की दोपहर साइकिल सवार एक एलआईसी एजेंट के साइकिल के अगले करियर में रखा एक लाख रुपया से भरा बैग अज्ञात उचक्के ने पलक झपकते ही उड़ा लिया।बाद में पीड़ित ने पुलिस को सूचित कर घटना की जानकारी दी।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धनविघा ग्रामीण 55 वर्षीय एलआईसी एवं डाकघर अभिकर्ता शिव कुमार प्रसाद भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसा की निकासी कर सायकिल से बाजार की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जयप्रकाश चौक के पास अज्ञात उचक्के ने उनके साइकिल के पिछले चक्के में कोई कपड़ा फंसा दिया। फलतः अभिकर्ता चक्का में फंसे कपडे को बैठकर निकलने लगे। इस दौरान साइकिल के आगे बने करियर में रखा हुआ बैग जिसमें 96000 नगदी और एक मोबाइल रखा हुआ था।चकमा देकर उचक्का लेकर फरार हो गया।पीड़ित तब हल्ला करने लगे लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था।बताया गया कि वे एलआइसी और डाकघर के अभिकर्ता के रूप में काम करते हैं।पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच में जुट गई है।आए दिन बाजार में इस तरह के घटना में ईजाफा हो रहा है।घटना को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *