नवादा,27 मार्च 2025 ।

श्री प्रेम सिंह मीणा आयुक्त, मगध प्रमंडल ने आज क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में पकरीबरावां एवं अकबरपुर प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने रोकड़ पंजी, आवंटन पंजी, जन शिकायत पंजी, प्रमाण पत्र पंजी एवं उपस्थिति पंजी सहित विभिन्न अभिलेखों की गहन समीक्षा की।
पकरीबरावां अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी तरह के लंबित मामले को ससमय निष्पादित करें। आयुक्त महोदय ने जानकारी दी कि इस वर्ष जनवरी में अधिकतर लंबित मामलों का निष्पादन किया गया परंतु शेष मामलों को भी जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश अंचल अधिकारी को दिया ।

निरीक्षण के क्रम में ही कुछ महिलाओं ने अपनी जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर आयुक्त महोदय से मुलाकात की। इस संबंध में उन्होंने नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा अंचल अधिकारी को सभी लंबित मामलों का जल्द निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अकबरपुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण
पकरीबरावां अंचल कार्यालय के निरीक्षण के साथ ही अकबरपुर अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया। भूमि विवाद, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश मामले म्यूटेशन एवं परिमार्जन से जुड़े हैं, जिसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश अंचलाधिकारी अकबरपुर को दिया । प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पंजियों को अद्यतन (अप-टू-डेट) रखने का भी निर्देश दिया । इसके उपरांत आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया, जहां प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं उनके निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की । आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि प्रमाण बनाने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखंड में आये हुए आगन्तुकों के लिए बैठने की व्यवस्था दुरूस्त रखें ताकि दूर-दराज से वृद्ध एवं महिला को परेशानी न हो।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री चंद्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीसीएलआर रजौली, गोपनीय शाखा प्रभारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, आरओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।