भाई-बहन की जोड़ी ने किया कमाल,इंटर परीक्षा में मारी बाजी

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज,(नवादा)27 मार्च 2025।

जिला मुख्यालय स्थित गांधी इण्टर विद्यालय के छात्रों ने इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की है।रिजल्ट आने के बाद छात्रों के गांव मुहल्ले समेत परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

पंख से कुछ नहीं होता हौसलो से उड़ान होती है।मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके हौसलो में जान होती है।दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प मनुष्य को उसके मुकाम तक पहुंचाकर दम लेती है।यह कारनामा दिखाया है नगर परिषद क्षेत्र के देवी स्थान रोड,संगत पर वार्ड नं 13 के एवं मोहिउद्दीनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नागेंद्र कुमार चंद्रवंशी के भतीजे एवं बिहार सरकार में कार्यरत वारिसलीगंज प्रखंड में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार व सरस्वती सिंह के पुत्री कुसुम रंजन ने 419 एवं पुत्र आशीष रंजन ने 392 अंक लाकर कॉलेज तथा परिजनों का नाम रौशन किया है।इस बाबत कुसुम व आशीष ने रिजल्ट देखकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि मैं कुसुम रंजन डॉक्टर बनकर गरीब-गुरबा की सेवा करूंगी।एवं मेरा भाई सिविल सर्विसेज की तैयारी कर अच्छे पद पर जाकर देश की सेवा करना चाहता है।उन्होंने बताया कि पिता एवं मेरी मां काफी परेशानी का सामना करते हुए मेरे सपने को साकर करने में लगी है। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने बड़े पिताजी पूर्व मुखिया नागेंद्र कुमार चंद्रवंशी एवं अपने बड़े भाई सहायक प्रोफेसर के पद पर सेवा दे रहे प्रो. डॉ. जितेन्द्र को दिया है।दोनों भाई-बहनों ने बताया कि मेरे पिता एवं मां सहित मेरे चाचा उद्यमी सुनील कुमार सहित परिवारजनों का हमारे शिक्षा में अहम योगदान है।इनके प्रेरणा और दिशानिर्देश का प्रतिफल है कि हम दोनों भाई-बहन बेफिक्र होकर पढ़ाई में लगे और इनके शिक्षा और निर्देशन का लाभ हमें काफी मिला तब जाकर हमलोगों ने यह मुकाम हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *