प्रशांत किशोर के जनसभा को लेकर जन सुराज की समीक्षात्मक बैठक 

० 26 मार्च को नवादा में प्रेस वार्ता व 

   हिसुआ में एक महत्ती आमसभा।

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट अ

नवादा , 21 मार्च 2025 ।

 जिले के नगर में TVS शो रूम के पास अवस्थित जन सुराज पार्टी की नवादा जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस त्वरित बैठक की अध्यक्षता जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ़ चुन्नू सिंह ने किया। मंच का सफल संचालन उक्त पार्टी के वरिष्ट नेता सह चर्चित  मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने की। आज की बैठक का मूल विषय वस्तु हिसुआ में 26 मार्च 25 को जन सुराज पार्टी के संस्थापक तथा देश के एक हस्ती के बतौर काफी मशहूर प्रशांत किशोर की आमसभा को सफल बनाने के मूल मकसद से आयोजित था। 

    आज की बैठक के मुख्य अतिथि सह प्रेस वार्ता के प्रधान वक्ता नवादा जिला के पूर्व जिला पदाधिकारी सह जन सुराज पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष ललन कुमार थे। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जन सुराज सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं ,बल्कि दरअसल मुकम्मल व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई की शंखनाद कर चुकी है। यह लड़ाई अनवरत जारी है और रहेगा। इसी नजरिये से हमारी पार्टी आगमी बिहार विधान सभा के 243 सीटों पर बिना किसी से समझौता या गठबंधन किये चुनाव स्वयं लड़ेगी। आगे उन्होंने बताया कि बिहार में     महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से  हमारी पार्टी बिहार के प्रत्येक जिले से एक महिला प्रत्याशी निश्चित रुप से विधान सभा की चुनाव लड़ेगी। 

  हिसुआ में आयोजित प्रशांत कुमार की तयसुदा आमसभा के कार्यक्रम की शानदार सफलता को लेकर जन सुराज पार्टी के तमाम वफादार,जोशीले सिपासलाहकारों ने कसकर कमर कस ली है। जिले में प्रचार -प्रसार बड़ी जोरशोर से जारी है। 20 मार्च के निर्धारित जनसभा को अद्वितीय व ऐतिहासिक ढंग से  सफलता की ओर साहस व दृढ़ता से आगे कदम बढ़ा चुकी है। 

 मिडियाकर्मी के सवाल कि लोगों में यह चर्चा है कि आपकी पार्टी बीजेपी का बी टीम है। इस पर उन्होंने कहा कि विरोधियों का यह प्रायोजित व सुनियोजित एक मात्र शिगुफा है। लोगों को भ्रमित करने का एक पूर्व नियोजित षड्यंत्र है। यह तो बख्त बता देगा और तमाम विरोधियों यह गांठ बांध लें कि भावी बिहार विधान सभा की चुनाव में पूर्ण बहुमत से जन सुराज पार्टी की सरकार बिहार में बनेगी। इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक पायेगी। रोकने वाले ही तीब्र गति से चल रहे जन सुराज पार्टी के रथ के चलती पहिये के नीचे दबकर अपनी सिसकियाँ व दम तोड़ देगी। जन सुराज पार्टी की सरकार में जहाँ साम्प्रदायिक उन्माद के नामोनिशान  के लिए कोई जगह खाली नहीं रहेगा।जातिपात व भेदभाव रहित एक नए खुशहाल बिहार,विकसित बिहार,अपराध,भय और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार तथा लोक समतामूलक मानवतावादी समाज जैसा बिहार बनेगा।

 26 मार्च 25 को 11 बजे दिन में  नवादा अतिथि गृह में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का एक जोरदार प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। प्रेस वार्ता के उपरांत हिसुआ के आमसभा के लिए नवादा से प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *