जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के ‌सभा‌ कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक…

सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,17 मार्च 2025 ।

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाद्यान्न वितरण, निरीक्षण, नए राशन कार्ड निर्माण, जन वितरण प्रणाली की दुकानों, न्यायालय वाद आदि से संबंधित विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।

आधार सीडिंग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि नवादा जिले में 99.40 प्रतिशत आधार सीडिंग पूर्ण हो चुकी है। जिलाधिकारी ने इसे 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया। उन्होंने मार्केटिंग ऑफिसर और डीलरों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों की आधार सीडिंग अभी शेष है, उनकी सूची तैयार करें और 31 मार्च 2025 तक इसे हर हाल में पूर्ण करें। उन्होंने ज़मीनी स्तर पर जाकर अधिकतम ई-केवाईसी और आधार सीडिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

ई-केवाईसी के संदर्भ में बताया गया कि अब तक जिले में 72.98 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है। पहले विभाग द्वारा इसे 31 मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे अब बढ़ाकर मई 2025 कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 80 प्रतिशत ई-केवाईसी 10 अप्रैल 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए।

सभी एमओ को पंचायतवार डीलरों के साथ बैठक कर ई-केवाईसी प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिन डीलरों का ई-केवाईसी प्रतिशत सबसे कम है, उनके संबंध में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर और रजौली को निर्देश दिया कि वे संबंधित डीलरों के साथ बैठक कर इस कार्य को शीघ्र पूरा कराएं। 

 जिला पदाधिकारी ने  ई-श्रम पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड का शीघ्र पंजीकरण करने का निर्देश दिया।

डीएम ने एसएफसी (स्टेट फूड कॉर्पोरेशन) को निर्देश दिया कि 20 मार्च 2025 तक सभी डीलरों को खाद्यान्न की आपूर्ति गोदाम से कराना सुनिश्चित करें। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अभी तक जिले में सिर्फ 53 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण हुआ है। इसपर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एमओ को शत-प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया।इसके साथ ही खाद्यान्न की गुणवत्ता पर एमओ से फीडबैक लिया गया एवं  सीएमआर गोदामों का औचक निरीक्षण करने को कहा गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि खाद्यान्न विभागीय मानकों के अनुसार प्राप्त हो।

कौआकोल प्रखंड में आधार सीडिंग, खाद्यान्न वितरण और ई-केवाईसी की प्रगति अन्य प्रखंडों की तुलना में कम होने के कारण जिलाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, कौआकोल से स्पष्टीकरण मांगा।

इसके अलावा, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, रोह के सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) आपूर्ति लक्ष्य से कम रहने के कारण उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया तथा अगले आदेश तक उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली श्री आदित्य कुमार पियूष, वरीय उपसमाहर्त्ता डॉ. राजकुमार सिंह, डीएम एसएफसी श्री प्रीतम कुमार सिंह सहित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *