- सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,17 मार्च 2025 ।
नवादा ही नहीं बल्कि बिहार के कईं ज़िलों में पुलिस पर हमला आम बात होता जा रहा है। पुलिस पर हमला हुए जिलों अररिया, मुंगे, भागलपुर के बाद नवादा में भी पुलिस वालों पर हमला हुआ है।
बताया जाता है कि नवादा जिले के तुलसी बीघा गांव में एक पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें दो एसआई घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

ज्ञातव्य हो कि शनिवार की रात एक महिला ने अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी मौके पर गए । जब पुलिस ने विवाद को सुलझाने की कोशिश की, तो पति ने पुलिस के सामने ही महिला को चरित्रहीन कहना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने इसका विरोध किया, तो गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
इस हमले में दो एसआई घायल हो गया। अपने ऊपर हमला होते देखकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जारी है।