होली के हुड़दंग के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चाएं तेज….

प्रदेश प्रतिनिधि 

 बिहार विधानसभा चुनाव इस बर्ष‌‌ के आखिरी में होने हैं. इसके लिए तैयारियां अभी से नजर आने लगी है. आम बजट में बिहार के लिए खास घोषणाओं से लेकर पीएम मोदी के मॉरीशस दौरे पर भी बिहार चुनाव का असर दिखा. मॉरीशस में पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की थी और वहां के प्रधानमंत्री को बिहार में बने मखाने भी भेंट किए थे. कुल मिलाकर बिहार चुनाव की गर्मी अभी से महसूस होने लगी है. इसी बीच एनडीए के एक नेता ने बिहार चुनावों के नतीजों का भी ऐलान कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड के नेता संजय झा ने कहा है कि इस बार एनडीए साल 2010 में आई सीटों का भी रिकॉर्ड तोड़ देगा.जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एवीबीपी न्यूज चैनल को एक इंटरव्यू में साफ-साफ कहा है कि साल 2010 के विधानसभा चुनाव में NDA को 206 सीटें मिली थीं । लेकिन इस बार इससे भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. ज्ञातव्य हो कि बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं. यहां बहुमत के लिेए 122 सीटों की दरकार है.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांटे की थी टक्कर
साल 2020 में हुए चुनाव में NDA को 125 सीटें मिली थीं. इसमें बीजेपी को 74 और जदयू को 43 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बीजेपी से कम सीट होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही चुना गया था. इसके उलट, महागठबंधन को 110 सीटें हासिल हुई थीं. इसमें कांग्रेस, आरजेडी और कम्यूनिस्ट पार्टियां शामिल थी. लालू प्रसाद यादव की आरजेडी का परफॉर्मेंस सबसे बेहतर रहा था. तेजस्वी यादव की लीडरशिप में आरजेडी ने 75 सीटें जीती थी, वहीं कांग्रेस को महज 19 सीटें हाथ लगी थीं. यानी पिछली बार मुकाबला बेहद कांटे का था.

लोकसभा चुनाव -2024 में एनडीए  इंडिया गठबंधन पर भारी पड़ा ।

लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन पर एनडीए भारी पड़ा था. 40 विधानसभा सीटों में से NDA को 31 सीटें मिली थीं, जबकि इंडिया गठबंधन को महज 9 सीटों पर सिमटना पड़ा था. आरजेडी 23 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए महज 4 सीट जीत पाई थी, वहीं कांग्रेस ने 9 पर चुनाव लड़ा था और तीन पर जीत हासिल की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *