जिला पंचायत राज पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई प्रधान लिपिक की बैठक

सुरेश प्रसाद आजाद 

         नवादा , 10 मार्च 2025.

 जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा श्री नवीन कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में प्रधान लिपिकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कैश बुक, सीडब्लूजेसी, एमजेसी, व्यवहार न्यायालय में लंबित वाद, विभागीय कार्यवाही की स्थिति, मानवाधिकार से संबंधित, माननीय लोकायुक्त, सूचना का अधिकार, सेवापुस्त का सत्यापन, सेवा लाभ, सेवान्त लाभ, एसीडीसी बिल, अंकेंक्षण संबंधी अनुपालन, कार्य पुस्तिका, जन शिकायत निवारण से संबंधित विभागों के प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।

  बैठक में विभिन्न प्रशासनिक एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य मुख्य बिंदुओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। सभी विभाग द्वारा योजना के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई एवं आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने कार्यों को प्रभावी एवं पारदर्शित तरीके से संचालित करें ताकि प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता में सुधार हो और आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाने के उपरांत कैश बुक अप डेट हर हाल में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी लिपिकों को कहा कि आपके कर्म में ही आईना है, इसलिए सही ढ़ंग से अपने कार्याें एवं कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

 जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सेवांत लाभ से संबंधित कर्मियों का सेवानिवृत के दिन ही यथासंभव भुगतान करने का निर्देश दिया गया। सभी कर्मियांे का एसीपी, एमएसीपी ससमय देने का निर्देश दिया गया साथ ही कहा कि सभी कर्मियांे का सेवापुष्टि भी ससमय दिलाया जाय। एसीपी, एमएसीपी से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन के साथ सेवापुष्ट सभी विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी प्रधान लिपिकों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्यालयों में त्वरित गति से कार्यो का निष्पादन करायें और सभी प्रकार का प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्रवाई, विधान सभा/विधान परिषद से संबंधित प्रश्न, मानवाधिकार, न्यायालय में लंबित मामलों में विस्तृत प्रतिवेदन के साथ बैठक में आने का निर्देश दिया।

  आज की बैठक में सभी प्रधान सहायक, प्रखंड स्तरीय सभी कार्यालय के अधिकारी एवं सभी प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *