० बुद्धिजीवी विचार मंच द्वारा नबीन नगर नवादा में कार्यक्रम आयोजित।
नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट

नवादा,09 मार्च 2025.
शिक्षा जगत के जाने-माने व पहचाने एक ख़ास चर्चित हस्ती शेर-ए-बिहार नाम से सुविख्यात शिक्षाविद् तथा कुशल राजनीतिज्ञ रामलखन सिंह यादव की 105 वीं जयंती समारोह रविवार को काफी धूमधाम से नवादा नगर में मनाई गई। बुद्धिजीवी विचार मंच, नवादा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआईएम के जिला सचिव सह सेवानिवृत शिक्षाविद् प्रो.डॉ.नरेश चन्द्र शर्मा ने की तथा मंच का संचालन शिक्षक सह प्रसिद्ध रंगकर्मी राजू रंजन कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के बतौर तिलका मांझी विश्वविद्यालय,भागलपुर के प्रोफेसर सह शिक्षाविद् डॉ अर्जुन प्रसाद एवं हाजीपुर रेलवे जॉन के मुख्य अभियंता रवि भूषण ने भाग लिया।

उक्त कार्यक्रम गोवर्धन धाम के अगल-बगल अवस्थित महादलित मुहल्लों में उत्क्रमित अनुसूचित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेकर बुद्धिजीवी विचार मंच की ओर से एक प्रभात फेरी निकाली गई। लम्बे अरसे से मंच द्वारा पहले शिक्षा जागरूकता अभियान लगातार चलाकर पढ़ने-लिखने का उचित माहौल तैयार किया गया। शेर-ए- बिहार शिक्षाविद् रामलखन सिंह यादव जयंती समारोह में बुद्धिजीवी विचार मंच के विद्वजनों के अतिरिक्त अंतरजिला के शिक्षाविद् भी शरीक हुए।

जयंती समारोह में जिलेभर से शामिल हुए वैसे अविभावकों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया, जो लोग मौके से लाभ उठाकर अपने बच्चों को उच्च शिक्षा का सुअवसर प्रदान कर कर्मनिष्ठ डॉक्टर इंजीनियर,I A S, I P S अथवा अन्य विभागों के रहनुमा बनाकर देश और समाज की बेहतर सेवा में दिलोजान से समर्पित हैं।

जयंती समारोह कार्यक्रम में शिक्षाविद् रामलखन सिंह यादव के विशाल व्यक्तित्व व कृतित्व पर वृहद चर्चा की गई। चर्चित रंगकर्मी शम्भू विश्वकर्मा रचित होली गीत बनके शेर-ए-बिहार शिक्षा के खोललन दुअरिया का सस्वर पाठ कर राम रूप प्रसाद यादव ने भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। बुद्धिजीवी विचार मंच के संरक्षक डॉ सुनीति कुमार,संयोजक अवधेश कुमार, सक्रिय सदस्य रामलखन प्रसाद, मथुरा पासवान,राम बिलास प्रसाद, चन्देश्वर प्रसाद,शिक्षाविद् डॉ ओंकार निराला,अशोक समदर्शी,दीपेंद्र कुमार,डॉ शैलेन्द्र कुमार,दुर्गेश नंदन ने समारोह में संबोधित किया। मंच द्वारा सम्मानित होने वाले अविभावकों में संजय पासवान, दिनकर दयाल,ममता कुमारी,अंशु राज,संजय सिंह यादव,विजय लक्ष्मी वीरेंद्र यादव,रामबालक यादव,दुर्गेश नंदन,सुजीत कुमार,रामजी यादव, हिमांशु शेखर राय और गोपाल शरण आदि शामिल हैं। जयंती समारोह बेहद आकर्षक,सोचक व शिक्षाप्रद के तौर पर सफल रहा। अनमोल शिक्षा जागरूकता अभियान के रथ को धारावाहिक रूप से आगे बढ़ाकर उनके चौकठ तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया जो इस 21वीं सदी में भी अभीतक शिक्षा से वंचित व अछूता है .