16 वां नवादा जिला किसान सम्मेलन नरहट प्रखंड के तारोपुर स्थित एस. के. राना अध्ययन केन्द्र में सम्पन्न…

शम्भू विश्वकर्मा 

नवादा 28 फ़रवरी । 

नवादा जिला किसान सभा का 16 वां जिला सम्मेलन शुक्रवार को नरहट प्रखण्ड अंतर्गत हाट बाजार तारोपुर स्थित एस.के. राना अध्ययन केंद्र के शहीद ऋषि कुमार हॉल में संपन्न हुआ । संध्या दो बजे से प्रारंभ जिला सम्मेलन मध्य रात्रि तक निर्बाध रूप से चलता रहा जिसमें आम सभा , प्रतिनिधि सभा एवं कार्यकारिणी गठन का सफल संचालन किया गया । आम सभा की अध्यक्षता कॉम दशरथ प्रसाद यादव ने की जबकि संचालन का दायित्व किसान सभा के जिला सचिव कॉम गोविन्द प्रसाद ने निभाया । मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य किसान सभा के संगठन सचिव कॉम सीताराम शर्मा ने भाग लिया और सांगठनिक सत्र में बतौर पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन किया ।

प्रतिनिधि सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल के साथी इंद्रदेव प्रसाद और भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने की । वक्ताओं ने मुख्य रूप से किसानों की वर्तमान दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया । मुख्य वक्ता कॉम सीताराम शर्मा ने कहा कि हम किसानों को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते बल्कि सड़क से संसद तक की लड़ाई लड़नी होगी । उन्होंने 2006 से ए.पी.एम.सी. कानून रद्द करने और फसल बीमा योजना को बन्द करने के सरकारी फैसले का विरोध करते हुए किसानों के हित के लिए आगे आने का आह्वान किया ।

सीपीआई के जिला सचिव कॉम जयनंदन प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों की एकता और चरणबद्ध आंदोलन के जरिये सरकार के किसान विरोधी नीतियों पर अंकुश लगाया जा सकता है । उन्होंने इस जिला सम्मेलन को नवादा जिला के लिए अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आज संगठन को ऊर्जावान और क्रियाशील प्रतिनिधि प्राप्त हुआ है जो किसानों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहेगा । प्रतिनिधि सभा में देर रात तक बहस के बाद 17 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया और उन्हें दीक्षित करते हुए आगे की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया गया ।

कार्यकारिणी सदस्यों में , कॉम गोविन्द प्रसाद ,अर्जुन सिंह ,अशोक कुमार ,ब्रह्मदेव प्रसाद ,अशोक कुमार ,भोला मिस्त्री , रामशरेख प्रसाद यादव  ,रामचन्द्र यादव , भुनेश्वर प्रसाद मेहता ,अखिलेश कुमार सिंह ,रामतिलक यादव ,उमाकान्त सिंह , राजकुमार प्रसाद , शिवशंकर प्रसाद , पारसनाथ कुमार , मो० शवनम , इन्द्रदेव प्रसाद ,सत्येंद्र प्रसाद यादव का नाम उल्लेखनीय है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *