- सुरेश प्रसाद आजाद

सत्येन्द्र संगीतकार
नवादा,27 फरवरी ।
ककोलत महोत्सव-2025 के के अवसर पर आज 27 फरवरी को हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सलमान अली की प्रस्तुति नहीं होगी। जानकारी के अनुसार, उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।अब उनकी जगह *सत्येन्द्र संगीत* अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति देंगे। उनके साथ अन्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

मैथिली ठाकुर
वहीं, ककोलत महोत्सव के अवसर पर कल *28 फरवरी* को प्रसिद्ध गायिका *मैथिली ठाकुर* अपनी सुरमयी आवाज से सांस्कृतिक संध्या को संगीतमय बनाएंगी। उनकी प्रस्तुति को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचने की अपील की है ताकि वे इस संगीतमय संध्या का भरपूर आनंद ले सकें।

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने की अपील की है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।


