- शम्भू विश्वकर्मा
- ० गोवर्द्धन मंदिर से भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई।
- नवादा 26 फ़रवरी

नवादा विधायिका श्रीमती विभा देवी
वसंत के यौवन का प्राकृतिक उत्सव और शिव पार्वती विवाह का महाशिवरात्रि महोत्सव नगर के गोवर्द्धन मंदिर प्रांगण में धूम-धाम से मनाया गया । इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने दिनभर का वर्त रखकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और उनके मनपसंद व्यंजन गांजा , भांग , धथुरा के साथ बेलपत्र और आक-जवासा समर्पित किया ।

।
मंदिर प्रांगण से भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई जिसमें विशेष रथ पर सवार शिव जी विभिन्न मुद्राओं में नृत्य करते नजर आये । भूत बैताल के आकर्षक भेष-भूसा में सैकड़ों शिव गण ढोल बाजे और आर्केस्ट्रा के धुन पर श्रद्धालुओं के बीच देर शाम तक थिरकते रहे । शिव बारात को नवादा विधायक विभा देवी ने विशेष पूजा अर्चना और वर निकासी की रश्म के साथ विदा किया.

बारात नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः गोवर्द्धन मंदिर पहुंची जहाँ विद्वान आचार्यों के द्वारा वैवाहिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव और पार्वती का विवाह रचाया गया । आरती पूजन के उपरांत सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया । मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव के नेतृत्व में निकाले गए शिव बारात का हिस्सा बनने के लिए सभी नर-नारी भक्तगण आतुर दिखे । उन्होंने बताया कि पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से गोवर्द्धन मंदिर में प्रत्येक वर्ष हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि मनाया जाता है ।
