शम्भू विश्वकर्मा

नवादा, 26 फ़रवरी ।
नवादा जिला मूलनिवासी संघ एवं बाम सेफ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को गढ़ पर स्थित बामसेफ कार्यालय में मूलनिवासियों के बीच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली से आये बामसेफ के राष्ट्रीय प्रचारक और संविधान प्रबोधक उमेश रजक ने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया । उन्होंने फूले-अंबेडकरवादी आंदोलन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए इससे जुड़े कई संगठनों की भूमिका की सराहना की और प्रशिक्षुओं को महात्मा फुले एवं अंबेडकर के सूक्ष्म इतिहास से अवगत कराया ।

खासकर ब्राह्मणवादी व्यवस्था में शूद्रों और अछूतों पर होने वाले भयानक अत्याचार का स्मरण दिलाते हुए उमेश रजक ने कहा कि शुद्र , दलित या पिछड़े वर्ग के शोषण का मुख्य कारण अशिक्षा ही रही है जिसे महात्मा फुले ने सामाजिक विश्लेषण करते हुए एक कविता के माध्यम से बताया था । प्रशिक्षण शिविर में फुले और अंबेडकर के आदर्शो का भारत बनाने का फार्मूला भी बताया गया जिसमें हर घर में भारतीय संविधान का फार्मूला प्रमुख है ।

पूर्णकालिक प्रचारक रामफल पंडित ने कहा कि मूलनिवासियों को अंबेडकर वाङ्गमय पढ़ना जितना जरूरी है उतनाही जरूरी यह भी जानना है कि अंबेडकर ने क्या पढ़ा था । संजय कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को डायरी भेंट करते हुए आज के मूल पाठ को आवश्यक दस्तावेज के रूप में संजो कर रखने की प्रेरणा दी मौके पर विनोद कुमार , शतीस कुमार , बाल्मीकि प्रसाद , रोहित कुमार , प्रवीण कुमार , अमित कुमार , अजय , मुकेश समेत सैकड़ो मूलनिवासी उपस्थित होकर प्रशिक्षण लेते रहे ।
