वारिसलीगंज ,(नवादा)।

(अभय कुमार रंजन)
वारिसलीगंज प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र स्थित सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में शनिवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा आराधना उमंग पूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। निजी शिक्षण संस्थानों से लेकर गांव-शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व धार्मिक स्थलों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धा व भक्ति भाव से पूजा की गई।

इस दौरान स्थानीय बाईपास के वीर शहीद चंदन सिंह चौक के समीप स्थित ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने निदेशक मधुराज के नेतृत्व में धूमधाम से मां शारदे की पूजा अर्चना की। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुई।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे चंदन, दिव्यांश, दीपक, अंकुश, धीरज, स्मिता, अंशु, शिवानी, राखी समेत अन्य ने भाग लिया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं, बच्चों खासकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।

अहले सुबह से ही वर दे वीणा वादिनी, मां शा मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही सहित अन्य गीत को गाकर विद्या की अधिष्ठात्री सरस्वती की पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ जो देर रात तक चलते रहा। सोमवार को दिनभर जगह जगह वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा पाठ से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना हुआ रहा।
