वारिसलीगंज, (नवादा) ।
(अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज नगर परिषद वारिसलीगंज क्षेत्र के एक आशा कार्यकर्त्ता के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीएचसी की महिला सफाई कर्मी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा ग्रामीण राजीव रविदास की पत्नी आरती कुमारी के द्वारा नगर के आशा कार्यकर्त्ता संजू रानी के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मारपीट तथा जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया गया है।

थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया कि मैं डेली वेज पर वारिसलीगंज सीएचसी में सफाई कर्मी के पद पर काम करती हूं। 31 जनवरी 2025 को अस्पताल में सफाई कर रही थी। तभी आरोपित आशा बेवजह गाली-गलौज करने लगी।और जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर मारपीट करने लगी,जिससे मैं घायल हो गयी।

उन्होंने कहा कि घायल होने के बाद ड्यूटी पर रहे चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी संख्या-66/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
