वारिसलीगंज, (नवादा)।
(अभय कुमार रंजन)

बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वारिसलीगंज के संत जान्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने का जलवा कायम रहा। प्रतियोगिता में संत जान्स के एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

संत जान्स के निदेशक विपिन कुमार ने बताया कि बीते 28 जनवरी को बरबीघा स्थित उक्त स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसमें संत जान्स पब्लिक स्कूल के शिक्षक गुलशन कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई।

जिसमें हाई जंप में मनीषा कुमारी, हर्षवर्धन व रवीश कुमार, दौड़ प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी, प्रज्ञा भारती, सुमन कुमारी, सृष्टि कुमारी, रोशन कुमार सहित शुभम कुमार, उत्तम कुमार, आराध्या कुमारी आदि ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है।
