
- -सुरेश प्रसाद आजाद जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया , जिसमें कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए ।
उक्त दिए गए आवेदनों को जिला पदाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को धैर्य के साथ सुना और समाधान का आश्वासन दिया । जिसमें कई आवेदनों का आन-स्पाट निष्पादन किया ।
जनता दरबार में कई मामलों से संबंधित था जिसमें विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मध्यनिषेध , शिक्षा भू अर्जन , परिवारिक विवाद , अतिक्रमण , आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले थे ।
जनता दरबार में विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आवेदन आए, जिसमें प्रखंड नारदीगंज पंचायत के पंचायत कोसला टोला सीता बिगहा के ग्राम वभनौली के गोविंद दास एवं सीता विदल के ग्रामीणों द्वारा गांव का रास्ता बंद करने से संबंधित आवेदन दिया गया था। इस पर तत्काल उचित कार्रवाई करने हेतु आग्रह किया गया । प्रखंड अकबरपुर पैजुना पंचायत के पैजुना ग्राम के रामधीन कुमार ने दाखिल खारिज नहीं करने से संबंधित आवेदन दिया गया था । नवादा प्रखंड के शादीपुर पंचायत के ग्राम राजा बिगहा के धनंजय कुमार के द्वारा सहायिका सुमा देवी के परानोंपरान्त अनुग्रह राशि अनुदान के लिए जिला पदाधिकारी के पास आवेदन दिया था ।

उक्त आवेदनों में से कई आवेदनों को आन – स्पाट निष्पादन किया गया शेष सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया ।
आज के जनता दरबार में उपस्थित पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री उज्जवल कुमार सिंह तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।