मौसम अनुकूल रहा तो 60 % से अधिक भागों में धान का आच्छादन हो जायेगा …. – जिला कृषि पदाधिकारी 

  •       
  •             -सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,(बिहार)। जिला कृषि पदाधिकारी श्री संतोष कुमार सुमन ने बताया कि मानसून अनुकूल होने से 2 दिनों के धान का आच्छादन में काफी प्रगति हुई है । अगर मौसम अनुकूल रहा तो 60% से अधिक भाग पर धान का आच्छादन हो जायेगा ।

           जिला कृषि पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जिले में धान आच्छादन  का लक्ष्य – 84366.68 हेक्टेयर है , जिसमें – 10135 . 55 हेक्टेयर  में आच्छादन हो गया है, जिसका कुल 12 . 5 % है ।

    इस तरह  अन्य फसलों में इस वर्ष मक्का का आच्छादन- 3819 हे० में है,  जिसके विरूद्ध – 2120 हे०में हो चुका है । जो 55.52% है ।

      इस संबंध में उन्होंने यह भी बताया कि  ० अगस्त से ०3 अगस्त तक जिले में कई प्रखंडों में अच्छी वर्षा हुई है । जिसमें सर्वाधिक 187 .4 एमएम वर्षा काशीचक रिकॉर्ड की गई है । जो सभी प्रखंड में   सबसे अधिक‌ है । धान का आच्छादन भी सर्वाधिक काशीचक में  ही हुई है। जबकि न्यूनतम वर्षा बारिसलीगंज में 38 एमएम रिकॉर्ड की गई है । जिले में उर्वरक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डीएपी एवं यूरिया की कोई कमी नहीं है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *