सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा जिले में खनिजों की आपूर्ति एवं अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। खनिज विकास पदाधिकारी, नवादा ने बताया कि अब आम नागरिक खनिजों की आपूर्ति एवं अवैध खनन और परिवहन की सूचना एवं शिकायत हेतु नामित नोडल पदाधिकारी -सह-खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, नवादा (मोबाइल नंबर: 8709229219) पर दे सकते हैं।

प्राप्त सूचना पर पूरी गोपनीयता बरती जाएगी, और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। खनिज विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि बालू के अवैध खनन या परिवहन के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। बालू माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

जिला प्रशासन नवादा, आम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और अवैध खनन की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत उक्त नंबर पर साझा करें।
