सुरेश प्रसाद आजाद

पैक्स निर्वाचन 2024 का मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मतगणना को लेकर आज चयनित मतगणना पदाधिकारियों और कर्मियों से सुबह से ही फिडबैक लिया जा रहा था। मतगणना हॉल में प्रवेश और निकासी की सख्त निगरानी की गयी थी, किसी भी कर्मी को बार-बार बाहर जाने की अनुमति नहीं दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया था कि मतों की गणना पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था। मतगणना केन्द्र में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था। लाईटिंग एवं सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध थी।



