० निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ प्रथम चरण का चुनाव
सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान द्वारा आज संयुक्त रूप से पैक्स निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सिरदला एवं मेसकौर प्रखंड के पैक्स बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रेजाईडिंग पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 03ः00 अप0 तक पहुंचने वाले मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश करायें एवं सभी मतदाताओं सेे शत्-प्रतिशत् मतदान करवाना सुनिश्चित करेंगे। आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मेसकौर प्रखंड के पैक्स गोदाम मेसकौर में बूथ नम्बर-05 ’क’ ’ख’ एवं ’ग’, केशोराम इंटर विद्यालय बिजू विगहा बूथ नं0-03 ’क’ ’ख’ एवं ’ग’, पैक्स गोदाम अकौना सिरदला में बूथ नं0-05 ’क’ ’ख’ ’ग’ ’घ’ एवं ’ड़’, मध्य विद्यालय सिरदला में बूथ नं0-12 ’क’ ’ख’ ’ग’ एवं ’घ’, का निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी।

आज गोविंदपुर, कौआकोल, मेसकौर, रजौली और सिरदला प्रखंडों में पैक्स चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। चुनाव के पहले चरण में कुल 05 प्रखंडों में कुल 01 लाख 14 हजार 54 वोटर्स के द्वारा मतदान किया जाना था जिसमें दोपहर 01ः00 बजे तक 45.164 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में हो चुका था। सुबह 07ः00 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर वोटर्स की काफी भीड़ दिख रही थी। मतदान सुबह से ही शुरू हो गया और बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे।

जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। मतदान केन्द्रों पर पीसीसीपी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए थे। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कई वोटर्स की आशंका पर ई-पैक्स ऐप से जॉच करायी गई।

आज गोविंदपुर में 61 प्रतिशत, सिरदला में 60.98 प्रतिशत, कौआकोल में 62 प्रतिशत, रजौली में 58.72 प्रतिशत एवं मेसकौर में 62 प्रतिशत कुल पांचों प्रखंड का मतदान लगभग 61 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, डीसीएलआर रजौली, प्रभारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

