सुरेश प्रसाद आजाद

आज जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा पैक्स निर्वाचन 2024 के मद्देनजर फेज 01 मतगणना एवं फेज 03 मतदान के लिए रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन फेज 01 में मतगणना कर्मियों के लिए कौआकोल, रजौली, गोविंदपुर, सिरदला एवं मेस्कौर का हुआ। फेज 03 मतदान कर्मियों के लिए अकबरपुर, नारदीगंज, नवादा सदर एवं रोह का हुआ ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता नवादा श्री चंद्रशेखर आजाद, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ0 राजकुमार कुमार सिन्हा साथ-साथ अन्य प्राधिकारी उपस्थित थे ।

