नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम को रोकने का दिया संदेश….
सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी, नवादा के निदेश के आलोक में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, नवादा के नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकारों द्वारा आज बाल श्रम रोकथाम एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर नवादा जिला के हाट-बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि चयनित स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। कलाकारों ने आमजन के बीच गीत, नाट्य, हास्य-व्यंग के द्वारा मैसेज दिया कि बाल श्रम एक दण्डनीय अपराध है एवं अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार 14 वर्ष के कम उम्र के बच्चे से कार्य कराना प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए कानून द्वारा सख्त सजा का प्रावधान है।बाल श्रम एक सामाजिक कुरीति है, जिसको हमें हर हाल में मिटाना है।

कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने बताया कि बच्चों को शिक्षा का अधिकार है, उन्हें पढ़ाई के तरफ अग्रसारित करें। इस अधिकार से उन्हें वंचित न करें, उनसे मजदूरी नहीं करवायें। उन्होंने बाल श्रम को समाप्त करने और बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अपील की, साथ ही उपस्थित आमजन को बताया गया कि बच्चो को बाहर काम के लिए ना भेजे उनके साथ बहुत सारे अनहोनी होने की आशंका होती है।बच्चों का अधिकार है पढ़ाई करना, खेलना, कुदना और अपनी एक अलग पहचान बनाने की।इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने और बाल श्रम को जड़ से समाप्त करने के लिए संस्था के द्वारा जिले के हाट-बाजार, रेलवे स्टेशन, बस्टैंड आदि जगहों पर नुक्कड़ नाटक कराया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रम को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि बच्चों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके और बच्चों को शोषण से बचाया जा सके ।साथ ही श्रमिकों हेतु श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।यह कार्यक्रम 05 नवम्बर तक पूरे नवादा जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर किया जाएगा। कार्यक्रम को अब तक बहुत लोगों ने देखा ….
