सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान के द्वारा समाहरणालय नवादा के परिसर में जिला खनन नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सीसीटीवी डिस्प्ले का जायजा लिया एवं जिला खनन पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला में जितने भी बालू घाटों की शुरुआत की गई है, इसकी मॉनिटरिंग इस नियंत्रण कक्ष के द्वारा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि अवैध तरीके से खनन को पूर्ण रूप से बंद कराने हेतु इस नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया ।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि ड्रोन कैमरे का भी उपयोग करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया ताकि बालू माफियाओं पर और भी नकेल कसा जा सके ।

इस अवसर पर प्रभारी गोपनीय शाखा श्री राजीव कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री प्रत्यय अमन , प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार के साथ साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।