पदाधिकारी दायित्वों के प्रति सजग रहें-डीएम
सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज प्रखंड कार्यालय नवादा सदर के सभागार में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत कृष्णा नगर नदी तट पर स्थित बस्ती के झोपड़ियों में आगजनी से संबंधित सभी प्रखंड कार्यालय नवादा सदर के पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ समीक्षात्मक किये। बैठक में उन्होंने जीविका को निर्देश दिया कि सभी जीविका दीदीयों का समूह बनाकर घटना स्थल पर कार्य करें। सभी जीविका दीदीयों को मुख्य धाराओं से जोड़ें। जिलाधिकारी ने कृष्णा नगर के ऑगनबाड़ी सेविका से राशन बाटे जाने के बारे में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा आगजनी घटना स्थल पर पूरी तरह तैयारियां की गई है। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को लागातार मॉनेटरिंग करने का भी निर्देश दिया। पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस आगजनी में पशुओं की क्षति-पूर्ति का मुआवजा अभी तक अप्राप्त है। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस आगजनी में जितने भी पशुओं की क्षति हुई है, उसका आकड़ा संकलन कर पशुओं की क्षति का मुआवजा शीघ्र मुहैया करवायें।

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को जिलाधिकरी ने नल जल, विद्युत आपूर्ति का भुगतान कर कार्य को कार्यान्वित करने का निर्देश दिया एवं नल जल का लागातार मॉनेटरिंग करने को कहा गया। कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को पेड़ लगाने का निर्देश दिया एवं उन्होंने भदोखरा पंचायत एवं देदौर पंचायत के सड़कों पर भी पेड़ लगाने का निर्देश दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया गया कि भदोखरा पंचायत एवं देदौर पंचायत में उचित लाभुकों को राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस घटना को लेकर जिला प्रशासन मदद के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखंे, घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त हो तो अविलंब जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन नवादा को साझा करें।

आज की बैठक में गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा श्री शशांक राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर श्री आलोक रंजन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नवाद सदर, सीडीपीओ नवादा सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
